रायपुर: 01 मई 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
राजधानी रायपुर के पॉश इलाके समता कॉलोनी में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर और कारोबारी महावीर शर्मा को तीन अज्ञात लुटेरों ने उनके घर के पास ही निशाना बनाया और 4 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक्टिवा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस हमले में महावीर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महावीर शर्मा एमजी रोड स्थित अपने ऑफिस से कैश कलेक्शन कर घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वे जब समता कॉलोनी स्थित अपने निवास के पास एक टर्निंग पॉइंट पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों ने उन्हें एक्टिवा से गिराकर कैश बैग छीनने की कोशिश की। शर्मा ने साहस दिखाते हुए लुटेरों से मुकाबला करने का प्रयास किया, लेकिन तभी एक हमलावर ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया।
हमले में महावीर शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। उनके एक दांत के टूटने की भी सूचना है। लुटेरे मौके से कैश बैग, एक्टिवा और मोबाइल लेकर चंद मिनटों में फरार हो गए। घटना के समय कुछ स्थानीय लोग आसपास मौजूद थे, जिन्होंने घायल कारोबारी को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित कारोबारी महावीर शर्मा ने संवाददाता तहसीन जैदी से बातचीत में बताया कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे और पूरी वारदात को कुछ ही मिनटों में अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
ख़बरें और भी …
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509