रायपुर: 01 मई 2025 (भूषण )
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य के 2621 बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को फिर से नौकरी देने की घोषणा की है। उन्हें अब सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर समायोजित किया जाएगा।
रायपुर उत्तर से विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम शिक्षकों के भविष्य के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। उन्होंने कहा, “इस निर्णय से न केवल शिक्षकों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।” श्री मिश्रा ने सभी समायोजित सहायक शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे प्रदेश के भविष्य को गढ़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार युवाओं, मजदूरों और महिलाओं के सम्मान और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
ख़बरें और भी…