रायपुर: 1 मई 2025 (भूषण )
राजधानी रायपुर में बुधवार शाम तेज आंधी-तूफान के चलते देवेंद्र नगर रोड पर राहगिरों के लिए लगाया गया टीन शेड ढह गया। इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आवागमन बाधित हो गया। मौके पर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और जेसीबी मशीन की मदद से शेड हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने इस हादसे के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि “थोड़े से हवा-तूफान में शेड का टूट जाना कांग्रेस कार्यकाल के भ्रष्टाचार की निशानी है। यह शेड कांग्रेस सरकार के समय लगाया गया था और कुछ ही समय में इसकी हालत खराब हो गई।”
शहर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज धूलभरी आंधी चली। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग्स भी गिर पड़े। हालांकि इससे गर्मी और उमस से कुछ राहत जरूर मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ख़बरें और भी…