TWS के तत्वावधान में Blue Star Water Cooler Purifier का लोकार्पण समारोह सम्पन्न…

रायपुर: 2 मई 2025 (भूषण )

आज संध्या बेला में TWS (Telangana Welfare Society) के तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में Blue Star Water Cooler Purifier Storage Container (शीतल पेय जल संचयन) का सप्रेम भेंट श्री एल. वेंकट राव जी एवं उनके सुपुत्र श्री जगदीश रेड्डी जी के परिवार द्वारा किया गया। यह सराहनीय पहल समाज की सेवा भावना एवं जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

समारोह में समाज के अध्यक्ष महोदय, सचिव महोदय, कोषाध्यक्ष महोदय सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, समाज के प्रतिष्ठित नागरिक एवं प्रतिभावान महिला वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शीतल जल संयंत्र का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं GST अधीक्षक श्री एम. राजीव जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उनके कर-कमलों द्वारा इस नवयंत्र का उद्घाटन समाज में शुद्ध एवं शीतल पेय जल की उपलब्धता की दिशा में एक प्रेरणादायी कार्य के रूप में सराहा गया।

समारोह का आध्यात्मिक चरमोत्कर्ष अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक, राजाधिराज योगीराज श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की महाआरती एवं महाप्रसाद के आयोजन के साथ हुआ। उपस्थित समस्त भक्तजन इस शुभ अवसर पर आध्यात्मिक अनुभूति एवं परमात्मा के आशीर्वाद से अभिभूत हुए।

कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद वितरण का आयोजन संस्था के उपाध्यक्ष श्री जगदीश जी द्वारा किया गया, जो अत्यंत श्रद्धा एवं सेवा भाव से सम्पन्न हुआ। इस पुण्य कार्य हेतु श्री एल. वेंकट राव परिवार को संस्था की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *