वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को यूडीएफकॉन 2025 में मिलेगा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे सम्मानित…

रायपुर : 02 मई 2025 (भूषण )

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 मई को आयोजित होने जा रहे प्रतिष्ठित यूडीएफकॉन 2025 सम्मेलन के मंच से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज होगा। द हितवाद (रायपुर संस्करण) के वरिष्ठ पत्रकार और समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को उनके तीन दशक से भी अधिक के निष्पक्ष, निडर और जनहितकारी पत्रकारिता कार्य के लिए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के श्रम एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा प्रदान किया जाएगा।

मुकेश एस. सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के पहले और एकमात्र पत्रकार हैं जिन्हें इस राष्ट्रीय चिकित्सा मंच पर इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा। वे पत्रकारिता जगत की उस धारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो सच्चाई, पारदर्शिता और लोकहित को सर्वोपरि मानती है। इस कार्यक्रम का आयोजन संविधान क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य नीतियों और व्यावहारिक चिकित्सा सेवाओं के बीच प्रभावी संवाद और समन्वय स्थापित करना है। इसमें ‘तंबाकू मुक्त भारत’ जैसे जनहितकारी अभियानों को भी प्रमुखता दी जाएगी।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) बी.एन. गंगाधर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) और प्रो. (डॉ.) बी. श्रीनिवास, डीडीजी (एमई), डीजीएचएस एवं पूर्व सचिव, एनएमसी भाग लेंगे। साथ ही डॉ. अरविंद के. ड्रावे, श्री औजेंदर सिंह, डॉ. चारु माथुर, प्रो. (डॉ.) नीमेश देसाई, डॉ. सुनील खत्री और प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश जैसे विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार साझा करेंगे।

यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयोजन प्रमुख डॉ. लक्ष्य मित्तल ने कहा, “मुकेश एस. सिंह जैसे सिद्धांतवादी पत्रकार को सम्मानित करना केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक मूल्यधारी पत्रकारिता संस्कृति को नमन करने जैसा है।” उन्होंने आगे जोड़ा, “यूडीएफकॉन 2025 केवल एक चिकित्सा सम्मेलन नहीं, बल्कि यह उन आवाज़ों को मंच देने का माध्यम है जो स्वास्थ्य, शासन और समाज में संतुलन स्थापित करने का माद्दा रखते हैं।”

सम्मेलन के दौरान एक विशेष राष्ट्रीय सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, समाजसेवी और पत्रकार सम्मानित होंगे। मुकेश एस. सिंह का यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह प्रमाण है कि तथ्यपरक और नैतिक पत्रकारिता आज भी जनचेतना और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

अपडेट रहें : www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *