सरगुजा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते तीन सरकारी कर्मचारी रंगेहाथ पकड़े गए…

सरगुजा, 2 मई 2025 (संवाददाता)

भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सरगुजा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिले के उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और सूरजपुर जिला मुख्यालय में की गई, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

एसीबी ने उदयपुर सीएचसी में पदस्थ संगणक कौशलेन्द्र प्रसाद पाण्डेय और लेखापाल नन्द राम पैकरा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह रिश्वत ग्राम खम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी आशु रोहित खलखो के यात्रा भत्ता (टीए) बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी। आशु द्वारा 20,370 रुपये का टीए बिल लगाया गया था, जिसमें से 20 हजार रुपये पास किए गए थे। इसके बदले संगणक द्वारा 50 प्रतिशत, यानी 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। रिश्वत और धमकी से परेशान होकर आशु रोहित ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में जांच की गई। आरोप सिद्ध होने पर एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में सूरजपुर जिला मुख्यालय में एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह रिश्वत भूमि सीमांकन और चौहद्दी के कार्य के बदले मांगी गई थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *