मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 6 साल बाद आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी: 02 मई 2025 (संवाददाता )

साल 2018 में मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को आखिरकार 6 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ठगी के मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

जानकारी के अनुसार, कुरूद निवासी राकेश कुमार देवांगन ने वर्ष 2018 में थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात विवेक पटनायक के माध्यम से मंत्रालय में सहायक ग्रेड के पद पर कार्यरत चंद्रकांत सिन्हा से हुई। दोनों ने राकेश को मंत्रालय के विधि विभाग में सहायक विधि काउंसलर पद पर भर्ती का झांसा दिया और इसके एवज में 5 लाख रुपये की मांग की।

राकेश ने आरोपियों पर भरोसा कर अलग-अलग किश्तों में कुल 4.93 लाख रुपये चुकाए, लेकिन न तो उसे नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। अंततः राकेश ने मामला पुलिस में दर्ज कराया।

पुराने मामलों के निपटारे के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान इस केस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी कुरूद को दिए। एसडीओपी रागिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रकांत सिन्हा को रायपुर के मठपुरैना से गिरफ्तार किया गया।

ठगी की रकम से उड़ाई ऐश

पुलिस पूछताछ में चंद्रकांत ने बताया कि उसने वर्ष 2010 से 2018 तक मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर काम किया। इसी दौरान विवेक पटनायक के माध्यम से उसकी मुलाकात राकेश से हुई थी। राकेश से मिली ठगी की रकम से उसने मोबाइल खरीदा और बाकी पैसे खाने-पीने और ऐश में खर्च कर दिए।

पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन और दस हजार रुपये जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 22 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी विवेक पटनायक की तलाश जारी है।

ख़बरें और भी…व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *