बिलासपुर: 02 मई 2025 (संवाददाता )
पहलगाम हमले के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र से कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिबू उर्फ शहबाज खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन अवैध पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, सात खाली खोखे और प्रतिबंधित ONEREX सिरप बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में संदिग्धों की निगरानी बढ़ा दी गई है। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि शिबू अपनी कार में नशीली दवाओं और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना के आरक्षक अतुल सिंह और रितेश मिश्रा ने घेराबंदी कर शिबू को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से नशा और हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। खास बात यह है कि इस बार उसके पास से जो पिस्टल बरामद हुई हैं, उनमें से एक पर ‘USA’ अंकित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ाव की आशंका जताई जा रही है।
एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके सहयोगियों और गैंग की तलाश भी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिस कारण उसका हिस्ट्रीशीट भी तैयार किया जा रहा है। इस कार्रवाई में CSP निमितेश सिंह, टीआई सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509