“एक देश, एक चुनाव” पर रायपुर में विचार गोष्ठी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य हुए शामिल…

03 मई 2025 (भूषण)

रायपुर ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा द्रोणाचार्य स्कूल ऑडिटोरियम में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। गोष्ठी में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों ने इस संवेदनशील और राष्ट्रहित से जुड़े विषय पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने “एक देश, एक चुनाव” के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “1951-52 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन कुछ विधानसभाओं के समय से पहले भंग होने के कारण यह परंपरा टूट गई। यदि चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे न केवल खर्च और समय की बचत होगी, बल्कि मतदाताओं की थकान भी कम होगी और विकास कार्यों में रुकावटें नहीं आएंगी।”

मुख्य वक्ता महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए “एक देश, एक चुनाव” को देश के विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इससे शासन व्यवस्था अधिक स्थिर और प्रभावी बनेगी।

विधायक मोतीलाल साहू ने इस योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और इसे लोकतंत्र को सशक्त करने वाली पहल बताया।

ग्रीन आर्मी रायपुर जिला अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा ने अपने संबोधन में इस विषय को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया और ग्रीन आर्मी के कार्यकर्ताओं से जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आरडीए चेयरमैन नंदे साहू, सभापति सूर्यकांत राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, JCI की लीना वाडेर, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन ग्रीन आर्मी के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि “ग्रीन आर्मी राष्ट्रहित के मुद्दों पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और ‘एक देश, एक चुनाव’ जैसे विषयों पर चर्चा बेहद जरूरी है।”

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *