रायपुर, 4 मई | स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ब्यूरो
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा में लंबे समय से बंद पड़ी बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी सेवाओं को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश के इकलौते सरकारी कार्डियक इंस्टिट्यूट में जीवनरक्षक सर्जरी सेवाओं का बंद रहना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों को केवल ‘तारीख पर तारीख’ मिल रही है, जिससे कई मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। वहीं, मजबूरी में लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां इलाज की ऊंची कीमतें उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में कई बार स्वशासी परिषद की बैठकों और विभिन्न मंचों से इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। “कुछ मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं, जबकि कुछ परिवार इलाज के लिए अपने घर-जेवर तक बेचने को मजबूर हैं,” उन्होंने कहा।


सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले में उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा में कार्डियक सर्जरी सेवाएं फिर से शुरू हो सकें और आम जनता को राहत मिल सके।
खबरें और भी…