बालोद में अवैध रेत खदानों पर कार्रवाई: खनिज विभाग ने जब्त किए वाहन…

बालोद: 05 मई 2025 (भूषण )

बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम बेलौदा के आश्रित ग्राम मर्रामखेड़ा में रविवार को खनिज विभाग ने अवैध रूप से संचालित रेत खदान पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान विभाग ने पांच हाइवा वाहन और एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की। खनिज निरीक्षक शशांक सोनी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इस क्षेत्र में अवैध रेत खनन की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

सरपंच कांतिबाई ने बताया कि उन्हें खनिज विभाग की कार्रवाई की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। विभाग ने सिर्फ यह कहा कि जब्त वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है और यह सुनिश्चित करें कि कोई गाड़ी वहां से हटाई न जाए। कांतिबाई ने यह भी बताया कि खदान का संचालन बाहरी लोग कर रहे थे, और जब मौके पर गईं तो पता चला कि दिल्ली राजहरा निवासी एक व्यक्ति खनन कार्य करवा रहा था।

तीन दिन पहले बालोद दौरे पर आए सांसद भोजराज नाग ने मीडिया के सामने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद विभाग ने तेजी से अभियान शुरू किया है। वहीं, गुरूर ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी में भी स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में महानदी से रेत खनन का आरोप लगाया है। अवैध रेत खनन पर अब जिले भर में निगरानी बढ़ा दी गई है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *