दुर्ग/भिलाई: 05 मई 2025 (टीम)
सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर की ग्रीन वैली कॉलोनी में एक फ्लैट में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब स्थानीय निवासियों ने संदिग्ध आवाजाही और अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचना दी।
फ्लैट नंबर E6-37 में हो रही गतिविधियों पर काफी समय से कॉलोनीवासियों को शक था। बताया गया है कि फ्लैट का मालिक स्वयं वहां नहीं रहता और कमर्शियल वेबसाइट्स के माध्यम से वह फ्लैट को किराए पर देता रहा है। स्थानीय महिला ने खुद को ग्राहक बताकर फ्लैट बुक किया और जब वह फ्लैट देखने पहुंची तो वहां कई आपत्तिजनक और संदिग्ध सामान देखे गए।
संदिग्ध सामान बरामद:
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में फ्लैट से 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, इस्तेमाल हो चुकी बैटरियां, कई इलेक्ट्रिक उपकरण, सिम कार्ड, बड़ी संख्या में ताले, और महिलाओं के कटे हुए बाल बरामद हुए हैं। साथ ही एक रजिस्टर मिला है जिसमें 1950 में हुए रेल हादसों की कटिंग चिपकाई गई है और उन पर रहस्यमयी नोट लिखे गए हैं। यह सारी वस्तुएं इस मामले को और अधिक गंभीर और रहस्यमयी बना रही हैं।
स्थानीय लोगों की भूमिका रही अहम:
कॉलोनी के लोगों ने इस पूरे मामले में सक्रिय भूमिका निभाई। कुछ स्थानीय युवक-युवतियों ने ग्राहक बनकर फ्लैट मालिक से संपर्क किया और पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की। जैसे ही फ्लैट मालिक मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या बोले स्थानीय लोग:
पीएसएन राव, सोसायटी प्रभारी ने कहा, “इस फ्लैट में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की आशंका थी। हमने पुलिस को सूचित किया और कार्रवाई हुई।”
आशीष द्विवेदी, स्थानीय निवासी ने कहा, “हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करे और जो भी गलत काम हो रहा है, उसका पर्दाफाश हो।”
पुलिस कर रही जांच, फॉरेंसिक जांच की भी संभावना:
स्मृति नगर पुलिस चौकी मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। पुलिस प्रवक्ता पदम श्री तंवर ने बताया, “हमें सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।” पुलिस अब फ्लैट में बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों का फ्लैट में आना-जाना था और वे किस उद्देश्य से आते थे।
ख़बरें और भी …