रायपुर: 06 मई 2025 (सिटी डेस्क )
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। राज्य के धमतरी, बलरामपुर, कोरबा और बालोद जिलों से सामने आई घटनाएं सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
धमतरी जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।
पहली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है। ग्राम भरदा निवासी टेमन साहू (20) और साहिल साहू (उर्फ दीपांशु) बाइक से यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 5 बजे उनकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर गिरी और साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल टेमन को पहले धमतरी जिला अस्पताल और फिर रायपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर उसे वापस धमतरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटा की है। ग्राम कुर्रा निवासी वीरेंद्र यादव (19) अपने मित्र सोम प्रकाश (19) के साथ लोहारपथरा से लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सोम प्रकाश का इलाज जारी है।
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 9:30 बजे कुसमी-कोरंधा मार्ग पर गलफुल्ला नदी के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में पल्सर बाइक क्रमांक CG 30 C 1168 के चालक फिरोज एराकी (20) और दूसरी बाइक क्रमांक CG 15 CB 9498 के चालक सोनू एक्का (21) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के साथ सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
कोरबा जिले में सोमवार तड़के करीब 3 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक परमेश्वर मांझी (30), जो कि पथलगांव का निवासी था, केबिन में फंस गया और जिंदा जल गया। परमेश्वर कोरबा के टीपी नगर से रानी अटारी की ओर माल लेकर जा रहा था। दूसरा चालक हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।
बालोद जिले के नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच एक यात्री बस, जो जगदलपुर से रायपुर जा रही थी, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री नींद में थे, जिससे टक्कर के बाद घबराहट और भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसे यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार के खतरे को उजागर करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रात के समय भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही, खराब सड़कें और लापरवाही भारी दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग, स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम और सड़क सुरक्षा अभियान को सख्ती से लागू करें, जिससे ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
ख़बरों के नोटीफीकेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें | https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q