दुर्ग: 7 मई 2025 (टीम)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख़्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में आज 7 मई को भिलाई और दुर्ग में शाम 4 बजे से सिविल डिफेन्स वार माक-ड्रिल आयोजित की जा रही है। इस माक-ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की जाँच करना है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने माक-ड्रिल के आयोजन की पुष्टि करते हुए बताया कि पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है।
एसएसपी ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बल, पुलिस, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा दल की संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि ड्रिल के दौरान कोई अफवाह न फैले और कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, माक-ड्रिल के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रह सकता है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे संयम बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देशभर के प्रमुख शहरों में सुरक्षा अभ्यास तेज़ किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार के आतंकी खतरे से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |