बीजापुर: 07 मई 2025 (संवाददाता )
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बुधवार रात एक बड़ी मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है। यह संयुक्त ऑपरेशन DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स), CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और कोबरा कमांडो की टीमों द्वारा अंजाम दिया गया। मुठभेड़ स्थल पर अब भी ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को इनपुट मिलने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस महत्वपूर्ण अभियान की निगरानी खुद ADG विवेकानंद सिन्हा कर रहे हैं, जबकि CRPF के IG राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के IG पी. सुंदरराज भी अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जवान जंगल में नक्सलियों के अन्य ठिकानों की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कार्रवाई के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि मुठभेड़ के बाद की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। इस मुठभेड़ को देश की सुरक्षा रणनीतियों के तहत एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब देश की सीमा पार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए PoJK में आतंकी ठिकानों पर भी जवाबी कार्रवाई की गई है। आगे की जानकारी और अधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |