राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल में फिर एक मौत: विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान मौत, पहले भी हो चुकी है आत्महत्या…

रायपुर, 7 मई 2025
राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में एक बार फिर सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। मंगलवार सुबह जेल में बंद 35 वर्षीय विचाराधीन कैदी मोहम्मद शादाब की मौत हो गई। मृतक कैदी को सीने में दर्द की शिकायत पर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 11:45 बजे उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि मोहम्मद शादाब को सितंबर 2022 में हत्या के एक मामले में रायपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। वह संजय नगर, टिकरापारा का निवासी था।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। जेल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ही मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि कहीं यह लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुई मौत तो नहीं है। मृतक की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा, जिसके बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

गौरतलब है कि रायपुर सेंट्रल जेल में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 26 अप्रैल को एक अन्य कैदी ओमप्रकाश निषाद ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह हत्या और अपहरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। साल 2017 में उसे जेल लाया गया था। घटना के समय वह बैरक में अकेला था, जिसका फायदा उठाकर उसने यह कदम उठाया।

लगातार हो रही इन मौतों से जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं और कैदियों की मानसिक व शारीरिक स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या जेल में बंदियों की समय पर स्वास्थ्य जांच होती है? क्या मानसिक रूप से परेशान कैदियों के लिए कोई परामर्श या सहायता उपलब्ध है? ये सवाल अब जनता और प्रशासन दोनों के लिए विचारणीय हैं।

इस तरह की घटनाएं न सिर्फ जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि बंदियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति कितनी संवेदनशीलता बरती जा रही है। मानवाधिकार संगठनों ने पहले भी जेलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और कैदियों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है।

मोहम्मद शादाब की मौत के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह स्वाभाविक मौत थी या इसके पीछे कोई और कारण था। फिलहाल परिजन और समाज दोनों ही जवाब की प्रतीक्षा में हैं।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *