रायपुर, 8 मई 2025 (भुषण)
रायपुर नगर निगम के जोन-2 अंतर्गत शहीद स्मारक भवन में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने कहा, “भाजपा की सरकार भरोसे का आधार है, छत्तीसगढ़ की सृजनहार, मकसद केवल लोकोपकार – यही तो सुशासन तिहार है।” उन्होंने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार लगातार आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही है और त्वरित निराकरण कर रही है।
Read more:बदल सकता है मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश
श्री मिश्रा ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक, दूसरा चरण 12 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित किया गया, जबकि तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। “आपकी सरकार, आपके द्वार” अभियान के तहत यह पहल आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
उन्होंने समाधान शिविर में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मौके पर ही समस्याओं को सुनकर निराकरण की प्रक्रिया शुरू की। मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर प्रशासन और नागरिकों के बीच स्वस्थ संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम हैं।
इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिससे शिविर की गरिमा और भी बढ़ गई।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |