150 करोड़ की अंतरराज्यीय ठगी का पर्दाफाश, जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबीमुख्य आरोपी ‘बंटी-बबली’ स्टाइल में देते थे ठगी को अंजाम, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी…

जशपुर, 08 मई 2025 (आनंद गुप्ता)
जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब 150 करोड़ रुपये की ठगी के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने राजधानी दिल्ली से गिरोह के मुख्य दो आरोपियों — रत्नाकर उपाध्याय और उसकी पत्नी अनिता उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में ‘बंटी-बबली’ स्टाइल में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं।

पत्थलगांव के व्यापारी अमित कुमार अग्रवाल से राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर स्वेटर सप्लाई का झांसा देकर 5.70 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली भेजी गई।

दिल्ली में चला पुलिस का इंटेलिजेंस ऑपरेशन

पुलिस ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर एक सुनियोजित योजना के तहत अनिता उपाध्याय को होटल ताज, चाणक्यपुरी में बुलाया। स्थानीय मॉडल को असिस्टेंट बनाकर विश्वास में लेने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसकी मदद से मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय को ट्रेस कर सागरपुर से दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों ने एसडीओपी पर हमला किया, लेकिन अधिकारी ने साहस दिखाते हुए उन्हें पुलिस टीम के आने तक काबू में रखा। इस मामले में BNS की धाराओं 316(2)(5), 318(4), 336(1)(3), 338, 340(2), 341(1), 346 व 61(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

आरोपी राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर संस्था का संचालन करते हुए 15 राज्यों में CSR फंड से सामग्री सप्लाई का झांसा देकर सिक्योरिटी मनी, प्रोसेसिंग चार्ज और नगद राशि ऐंठते थे। अब तक पुलिस को जांच में 140 करोड़ की फर्जी रसीदें, 24 फ्लैट लखनऊ में, 2 फ्लैट दिल्ली में, और 2.5 करोड़ की रेंज रोवर की जानकारी मिली है।

कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय पर देश भर में 12 से अधिक ठगी के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।

पुलिस टीम को नकद इनाम

रेंज IG श्री दीपक झा ने इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस टीम के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इस कार्यवाही में एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे, निरीक्षक अमित तिवारी समेत पुलिस बल की अहम भूमिका रही।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *