जशपुर नगर : 09 मई 2025 (आनंद गुप्ता )
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कुनकुरी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झारखंड के गुमला जिले निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद शाहील खान के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के रेमते रोड स्थित जाम टोली में रह रहा था।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था, जो तेजी से वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुनकुरी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डिजिटल ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ भारत न्याय संहिता की धारा 170/126 एवं 135(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी के बाद शाहील खान ने एक वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
एसएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि देश में किसी को भी दूसरे धर्म या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट नजर आए, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |