छत्तीसगढ़ की फिल्म सिटी परियोजना को मिला बॉलीवुड का समर्थन: अभिनेता हर्मन बावेजा ने जताई गहरी रुचि, रायपुर में किया औपचारिक एलान…

रायपुर : 09 मई 2025 (संवाददाता )

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता हर्मन बावेजा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना के साथ जुड़ने की इच्छा जताते हुए इसे “निवेश से कहीं अधिक, एक रचनात्मक और सांस्कृतिक साझेदारी” करार दिया। यह फिल्म सिटी नवा रायपुर अटल नगर में 100 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है और इसे आगामी वर्षों में देश की सबसे आधुनिक और संस्कृति-संवेदनशील फिल्म सिटी के रूप में उभारा जाना है।

प्रेस वार्ता से पूर्व बावेजा ने अटल नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी स्थल का निरीक्षण किया और इसके भूगोल, अधोसंरचना और विस्तार योजनाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की सराहना करते हुए इसे देश की सबसे संतुलित और सांस्कृतिक रूप से उत्तरदायी नीति बताया। “यह नीति न केवल निवेशकों को आकर्षित करती है, बल्कि स्थानीय संस्कृति, जनजातीय परंपराओं और भाषाओं को भी मंच देती है। मेरे लिए यह जुड़ाव केवल वाणिज्यिक नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए अवसर सृजन का माध्यम भी है।”हर्मन बावेजा

बावेजा ने कहा कि वे अगले 15 दिनों में एक बार फिर रायपुर आएंगे और इस परियोजना में भागीदारी को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनकी तीन फिल्में इस वर्ष रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जिनमें एक अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण भी शामिल है।

वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बावेजा ने स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा, “मैं भारत सरकार और इसकी नीतियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। हमारे देश की संप्रभुता सर्वोपरि है।”

फिल्म सिटी परियोजना से जुड़े छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के प्रमुख श्री दिलराज सिन्हा ने बताया कि, फिल्म सिटी को अगले दो वर्षों में पूरी तरह से क्रियाशील बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्टेट-ऑफ-द-आर्ट शूटिंग फ्लोर, पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियोज, एनीमेशन लैब, वीएफएक्स जोन, ओपन लोकेशन यूनिट्स, और फिल्म एवं मीडिया प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जाएगा। यह सिटी फिल्म टूरिज़्म और मीडिया निवेश के लिए भारत के सबसे प्रमुख केंद्रों में से एक बन सकती है। उन्होंने आगे बताया कि वे पूर्व में दुबई, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और श्रीलंका जैसे देशों में फिल्म परियोजनाओं के साथ कार्य कर चुके हैं और रायपुर में एक वैश्विक स्तर की फिल्म सिटी के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं।

“हमारा उद्देश्य एक ऐसी संरचना खड़ी करना है जो स्थानीय प्रतिभा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जा सके और भारत के फिल्म मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को मजबूती से स्थापित कर सके।” – दिलराज सिन्हा

ग्रीन टेक सॉल्यूशन्स, मुंबई से जुड़े सिन्हा ने रायपुर की भौगोलिक और प्रशासनिक विशेषताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह शहर भविष्य की संभावनाओं से भरा हुआ है। यहां आधारभूत संरचनाएं, सरकार की इच्छाशक्ति और सांस्कृतिक विविधता—तीनों मौजूद हैं। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बन सकता है।” उनका मानना है कि इस परियोजना से हजारों रोजगार, सैकड़ों उद्यम, और अनगिनत रचनात्मक अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, यह राज्य के पर्यटन और होटल व्यवसाय को भी प्रोत्साहन देगा।

इस महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन के सफल आयोजन में मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने प्रेस आमंत्रण, आयोजन स्थल के समन्वय, और संवाद प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी कुशलता से निभाई।

“यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब छत्तीसगढ़ को बॉलीवुड से एक नई पहचान मिल रही है। हम इसे केवल मीडिया कवरेज तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि यह राज्य की रचनात्मक क्रांति की शुरुआत है।” – सुरभि सिंह

छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म सिटी परियोजना में बॉलीवुड का जुड़ाव राज्य के लिए एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है। हर्मन बावेजा जैसे अनुभवी अभिनेता-निर्माता का समर्थन इस परियोजना को न केवल गति देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्थान दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगा। यह कदम रोजगार, सांस्कृतिक संवर्धन, पर्यटन विकास और निवेश जैसे कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन का आधार बन सकता है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *