रायपुर: 10 मई 2025 (भूषण)
रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब देश के आंतरिक हिस्सों में भी दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्यभर में सुरक्षा और सतर्कता के व्यापक इंतजाम किए हैं। सीमाओं से दूर होने के बावजूद छत्तीसगढ़ किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि राज्य केंद्र के हर दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन कर रहा है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं दोनों उपमुख्यमंत्री भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। दवाओं, उपकरणों और आपातकालीन सेवाओं को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही जिला मुख्यालयों को न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
रायपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यात्रियों को फ्लाइट से तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सुरक्षा जांच में कोई ढील न हो।
साइबर सुरक्षा भी सतर्क
पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए राज्य की साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सभी डिजिटल सिस्टम की निगरानी बढ़ा दी गई है।
जनता से भी सजग रहने की अपील
राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। इस समय देश और प्रदेश को एकजुट होकर अपने सुरक्षाबलों और सरकार का साथ देना चाहिए।
मुख्य निर्देश एक नजर में:
— सभी अस्पताल अलर्ट पर
— दवाओं व उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था
— पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
— एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ी
— एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचने का निर्देश
— साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता
— शासन स्तर पर लगातार मॉनीटरिंग जारी
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |