समाधान शिविर: जनसेवा के संकल्प को सशक्त बना रहा है जनसंवाद और त्वरित समाधान-सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर : 10 मई 2025 (भूषण )

“समाधान शिविर जनता से सीधे संवाद और त्वरित समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है, जिससे जनसेवा के संकल्प को नई ऊर्जा मिल रही है,” यह कहना है रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का, जो शनिवार को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी और आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम अमोदी में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल हुए। इन शिविरों के माध्यम से श्री अग्रवाल ने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मात्र 18 महीनों में मोदी की गारंटी को धरातल पर उतारते हुए योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाया है।

समाधान शिविर में यह मिल रही हैं सुविधाएं:
शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज़मीन पट्टा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही, हितग्राहियों को आवश्यक सामग्री, दवाइयाँ और कृषि किट का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें:भारत-पाक युद्धविराम के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में गोलाबारी और ड्रोन हमला…

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा, “इस तरह के शिविर सरकार को जनता के और अधिक निकट लाते हैं, जिससे शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव होता है। यह शिविर जनसेवा के हमारे संकल्प को और अधिक मजबूत कर रहे हैं।”

आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश:
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी आवेदन में त्रुटि हो तो आवेदक को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाए, ताकि वह त्रुटि सुधारकर पुनः आवेदन प्रस्तुत कर सके।

गुढ़ियारी शिविर में भारी जनसमूह की भागीदारी:
गुढ़ियारी में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री अशोक बजाज, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की कार्यप्रणाली की सराहना की और इसे शासन की जनकल्याणकारी नीति की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *