“छत्तीसगढ़ की 36 स्वर लहरियां” ने रचा इतिहास, पहली बार 36 महिलाओं ने सुरों की महफिल से मोहा मन…

रायपुर: 10 मई 2025 (भूषण )
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4 मई की शाम मायाराम सुरजन हॉल एक अनूठे संगीत कार्यक्रम का साक्षी बना, जब पहली बार 36 प्रतिभाशाली महिलाओं ने मिलकर सुरों की ऐसी सरिता बहाई, जिसने समूचे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। “तराना” संस्था द्वारा आयोजित इस विशिष्ट संगीतमयी संध्या का नाम था “छत्तीसगढ़ की 36 स्वर लहरियां”, जो ‘नवगीतिका’ श्रृंखला के अंतर्गत प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें छत्तीसगढ़ की 36 महिलाओं ने अपनी शानदार गायकी और भावपूर्ण प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बना ली। आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई तराना के संस्थापक श्री कैलाश छाबड़ा और नवगीतिका की संयोजक श्रीमती मनीषा नटाल ने, जो पहले भी संगीत के क्षेत्र में नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं।

इस विशेष संध्या की मुख्य अतिथि रहीं मिसेज इंडिया 2025 और मिसेज छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीतने वालीं श्रीमती रोली सिंह, जिनके साथ एसआईडीआई कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती रिचा पमनानी भी उपस्थित थीं। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम को महिलाओं के सशक्तिकरण का सशक्त मंच बताते हुए आयोजकों को बधाई दी।

कार्यक्रम की उद्घोषिका ‘शाइनिंग श्वेता’ ने अपने दिलकश अंदाज और प्रभावशाली मंच संचालन से पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा, जिससे दर्शक आख़िर तक जुड़े रहे।

श्रोताओं ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे छत्तीसगढ़ में संगीत के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। “छत्तीसगढ़ की 36 स्वर लहरियां” न केवल एक संगीतमयी शाम थी, बल्कि यह महिलाओं की सामूहिक प्रतिभा और आत्मविश्वास का उत्सव भी था, जिसने राज्य में महिला नेतृत्व को एक नई दिशा दी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *