भारत-पाक तनाव के बीच कई ट्रेनें रद्द, छत्तीसगढ़ में भी रेल सेवाएं प्रभावित…

नई दिल्ली: 11 मई 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले युद्ध के बाद शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इस तनावपूर्ण माहौल का असर भारतीय रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

रद्द और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें: रेलवे ने सुरक्षा कारणों और तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द किया है। प्रमुख रद्द ट्रेनों में अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, जलंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस और मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल शामिल हैं। कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी, जिनमें इंदौर-अमृतसर, नागपुर-अमृतसर और विसाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

छत्तीसगढ़ में रेलवे निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों पर असर: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर एलिवेटेड रोड सह रोड ओवरब्रिज के तीसरे चरण का कार्य 5 मई से 30 मई तक चलेगा। वहीं चक्रधरपुर मंडल के सागारा स्टेशन में 11 से 26 मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रद्द ट्रेनों में शामिल हैं:

टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (18113): 12, 14, 19, 24-29 मई

बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18114): 13, 15, 20, 25-30 मई

टाटानगर–इटवारी एक्सप्रेस (18109/18110): 11 से 26 मई तक प्रतिदिन

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस (11, 13, 16 मई): ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, कटक होकर

18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (16 मई): कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब होकर

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या 139 पर कॉल कर जांच लें।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *