महादेव घाट रायपुरा में श्रीजगन्नाथ जी का नौका विहार आज, सायं 5 से 6 बजे तक…

रायपुर: 11 मई 2025 (भुषण)
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से कुशालपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर द्वारा इस वर्ष भी श्रीजगन्नाथ जी की नौका विहार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 11 मई रविवार को दोपहर 5 बजे से 6 बजे तक महादेव घाट, रायपुरा में संपन्न होगा।

भगवान श्रीजगन्नाथ जी के नौका विहार की परंपरा द्वापर युग से जुड़ी हुई है। मान्यता है कि बाल रूप में श्रीकृष्ण ग्रीष्म ऋतु की तपन से राहत पाने के लिए बैसाख व जेठ मास में जलक्रीड़ा करते थे। इसी आधार पर कलियुग में श्रीजगन्नाथ जी पुरी धाम में अक्षय तृतीया से 21 दिनों तक चंदन तालाब में नौका विहार करते हैं। इसके उपरांत जेठ पूर्णिमा को उन्हें 108 कलशों से स्नान करवा कर गजवेश श्रृंगार किया जाता है और फिर 15 दिनों के लिए गर्भगृह के द्वार पर विश्राम हेतु रखा जाता है। इस दौरान भक्तों को मदन मोहन रूप में दर्शन होते हैं।

गत वर्ष इसी आयोजन के दौरान यह ऐतिहासिक जानकारी भी सामने आई थी कि लगभग 40 वर्ष पूर्व टुरी हटरी से खो-खो तालाब तक इसी तरह की जलयात्रा निकाली जाती थी।

मान्यता है कि श्रीजगन्नाथ जी के तीन दिव्य रूपों—रथ में ब्रह्मरूप, होली में गोविंद रूप, और चंदन यात्रा में मदन मोहन रूप—का दर्शन करने वाला भक्त पुनर्जन्म से मुक्त होता है।

आयोजक मंडल ने समस्त श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *