भिलाई : 12 मई 2025
छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में की गई, जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को काफी समय से इस स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की। छापे के दौरान स्पा सेंटर में आपत्तिजनक गतिविधियां पाई गईं। मौके से एक महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और संदिग्ध नंबरों की लिस्ट भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें,CBSE 10th-12th Result 2025: आज जारी हो सकता है सीबीएसई का रिजल्ट…
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |