सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ की धड़कन है : उपमुख्यमंत्री अरुण साव…

नवा रायपुर, 12 मई 2025

श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, अटल नगर, नवा रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अस्पताल की प्रशंसा करते हुए कहा, “सत्य साई संजीवनी छत्तीसगढ़ की धड़कन बन चुका है।”

श्री साव ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में उपचाररत मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल केवल इलाज नहीं करता, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

डॉ. सी. राजेश्वरी ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें श्री अरुण साव, चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवास, पद्मश्री राधेश्याम बारले, श्री जितेंद्र साहू और श्रीमती रश्मिंदर चोपड़ा मंचासीन थे।

श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थ केयर साइंसेज के छात्रों ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) पर संगीतमय प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आगाज किया।

सेवा में समर्पित नर्सों का सम्मान

मुख्य अतिथि श्री साव ने वरिष्ठ नर्स लीना सोना, रूपिका साहू, गगन चंद्राकर, श्याम गनो बघेल, अमरीका साहू, हीरेंद्र साहू, फिरदौस, राजकुमार वर्मा और कोमल साहू को सम्मानित किया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से आए मरीजों और उनके परिजनों को जीवन प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए। मरीजों के परिजनों ने भावविभोर होकर अस्पताल की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की। बलौदा बाजार से आई भावना के पिता ने कहा, “यहाँ कोई भेदभाव नहीं होता। डॉक्टर व नर्स मरीजों को अपने बच्चे की तरह मानते हैं।”

सत्य साईं संजीवनी बना छत्तीसगढ़ की पहचान

श्री साव ने कहा कि सत्य साई संजीवनी अस्पताल अब छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय पहचान बन गया है। अब तक 36,000 से अधिक बच्चों को नया जीवन मिला है। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवाओं को याद करते हुए कहा, “नर्सें एक मरीज के लिए माता-पिता, भाई-बहन सबकुछ होती हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं।”

अस्पताल के चेयरमैन ने दिया सेवा का संदेश

डॉ. सी. श्रीनिवास ने कहा कि 12 मई 2025 एक पवित्र दिन है – अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और फ्लोरेंस नाइटिंगेल जयंती का संगम। उन्होंने कहा कि सत्य साई संजीवनी की नर्सें न केवल चिकित्सा सेवा देती हैं, बल्कि प्रेम और करुणा का भी संचार करती हैं।

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का संचालन सुश्री किरण वर्मा ने किया और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *