मालवाहक वाहनों में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस की विशेष पहल, कबीर नगर थाना परिसर में हुई जागरूकता बैठक…

रायपुर : 17 मई 2025

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर मालवाहक वाहनों में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने हेतु थाना कबीर नगर परिसर में एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना कबीर नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालवाहक वाहन मालिकों एवं चालकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) और थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने वाहन मालिकों और चालकों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करने की सख्त हिदायत दी। विशेष रूप से यह चेतावनी दी गई कि मालवाहक वाहनों में यात्रियों को बैठाना गैरकानूनी है और इससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी वाहन में नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी पाई जाती है तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें;बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार सुदर्शन पटेल को सौंपा गया,मनीराम यादव निलंबित…

बैठक के दौरान लगभग 60 से 65 मालवाहक वाहन मालिक एवं चालक उपस्थित रहे। उन्हें सड़क सुरक्षा, वाहन की फिटनेस, वैध परमिट, निर्धारित गति सीमा और अन्य आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें सुरक्षा के प्रति सजग रहने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन की समझाइश भी दी गई।

पुलिस की इस सकारात्मक पहल की स्थानीय वाहन चालकों ने सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आश्वासन भी दिया। बैठक का उद्देश्य न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना था, बल्कि सड़क पर हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी था।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *