जशपुर, 16 मई 2025
कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग, अंबिकापुर के आदेश के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा, श्री मनीराम यादव को दिनांक 15 मई 2025 को निलंबित किए जाने के बाद प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनाए रखने हेतु नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत श्री सुदर्शन पटेल (मूल पद व्याख्याता एल.बी.) को बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे यह दायित्व आगामी आदेश तक निभाएंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। प्रशासन ने यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |