मुंगेली: 17 मई 2025
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जनहित आवेदनों के त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में मुंगेली कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
लोरमी विकासखंड के ग्राम कलमीडीह (हल्का क्रमांक-03) की पटवारी मनीषा टंडन और ग्राम धोबघट्टी (हल्का क्रमांक-14) के पटवारी कृष्णा कुलमित्र को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा इन अधिकारियों के विरुद्ध की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। शिकायतों में किसानों से दुर्व्यवहार, कार्य के बदले में राशि की मांग तथा मुख्यालय में नियमित रूप से अनुपस्थित रहने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें;राशिफल : 17 मई 2025; जाने कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन …
कलेक्टर राहुल देव कुमार ने स्पष्ट किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर ने वैकल्पिक प्रबंध भी तुरंत किए हैं। हल्का क्रमांक-08 की पटवारी सावित्री अंचल को ग्राम कलमीडीह तथा हल्का क्रमांक-15 के पटवारी चंद्रभान पात्रे को ग्राम धोबघट्टी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह कार्रवाई जिला प्रशासन की जवाबदेही और जनहित के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है, और किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से लिया जाएगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |