बलरामपुर: 17 मई 2025
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 4 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें;पटवारियों की लापरवाही पर कार्रवाई: कलेक्टर ने किया निलंबन, अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया…
शंकरगढ़ तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिन्हें डीपाडीहकला पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया है। वहीं, रामानुजगंज क्षेत्र में कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस पर तहसीलदार रामानुजगंज ने जब्ती की कार्रवाई कर ट्रैक्टर को रामानुजगंज थाना के सुपुर्द किया। इसके अतिरिक्त, ग्राम पुरानडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत भी जब्त की गई है, जिसे नियमानुसार ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द किया गया है।
कलेक्टर श्री कटारा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित निगरानी, जांच एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |