जांजगीर-चांपा में नए एसपी विजय पांडेय ने संभाला कार्यभार, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की घोषणा…

जांजगीर-चांपा: 18 मई 2025

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करते ही जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि विजुअल पुलिसिंग जरूरी है—शाम और रात में पब्लिक प्लेस में पुलिस की उपस्थिति से लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बुनियादी पुलिसिंग और सख्त कार्रवाई के बिना अपराध पर अंकुश नहीं लगेगा। पांडेय ने नशा, जुआ व सट्टा पर पूरी तरह से प्रतिबंध की बात करते हुए सामाजिक बुराइयों को अपराध की जड़ बताया। मुसाफिरी दर्ज करने और मकान मालिकों से जानकारी लेने पर जोर दिया गया।

नक्सल अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरागोटालु हिल में 24 दिन चले ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और 18 जवान घायल हुए। इस अभियान में उन्नत तकनीक जैसे इजरायली ड्रोन, 25 आर्टिलरी गन और 11 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया। पहली बार एसटीएफ ने वहां कैंप स्थापित करने में सफलता पाई।

उल्लेखनीय है कि विजय पांडेय 2000 बैच के डायरेक्ट डीएसपी हैं और इससे पूर्व वे एसटीएफ बघेरा में पदस्थ थे। हाल ही में हुए तबादले में उन्हें जांजगीर-चांपा का एसपी नियुक्त किया गया है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *