अंबिकापुर: 18 मई 2025
सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के नाम पर अलग-अलग बैंकों से लगभग 15 लाख रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी की। आरोपियों महेश पाल (42) और मधुमिता पाल (40) ने महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देकर शेष राशि खुद रख ली और किश्त भरने का आश्वासन दिया।
बाद में किश्त नहीं चुकाई गई, जिससे बैंकों ने महिला सदस्यों को नोटिस भेज दिए। महिलाओं को धोखाधड़ी का तब पता चला जब बैंकों ने वसूली का दबाव बनाया। सितारा मानिकपुरी (24) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अब तक लोन की राशि जमा नहीं कर पाए हैं, जिससे कई महिलाएं मानसिक और आर्थिक तनाव में हैं।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |