रायपुर: 19 मई 2025
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका है। बस्तर और सरगुजा संभागों में इसका असर अधिक रहेगा। पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी का मौसम बना हुआ है। इससे तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हो गया है।
रायपुर में रविवार को तेज बारिश:
रविवार सुबह रायपुर में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा रहा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.1 डिग्री कम था। शाम को भी मौसम ठंडा रहा, हालांकि थोड़ी उमस महसूस की गई।
यह भी पढ़ें;राशिफल : 19 मई 2025;जाने कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन …
दुर्ग सबसे गर्म:
रविवार को दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। सुबह हल्की बारिश के साथ गरज-चमक भी देखी गई। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन तेज बारिश और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |