रायपुर में सनसनी: नशे के लिए 500 रुपए न देने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल…

रायपुर : 19 मई 2025

राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुजगहन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने नशे के लिए 500 रुपए की मांग की थी, और इनकार करने पर पीड़ित को अधमरा कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया, जिसमें युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन आरोपी उस पर लगातार हमला करते रहे।

पीड़ित युवक पंकज कुमार सिंह, जो कि रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी, बोरियाकला का निवासी है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मुख्य आरोपी अमन बंजारे उसका पड़ोसी है। अमन और उसके साथियों ने पहले नशे के लिए पैसे मांगे, और इंकार करने पर पंकज के घर पर पथराव किया। इसके बाद आरोपी घर में घुस आए और पंकज को खींचकर बाहर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़ें :आमागोहन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के तहत किया जनसंपर्क, योजनाओं का लिया जायजा…

घटना के दौरान युवकों ने पंकज को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। यही नहीं, सोशल मीडिया पर ‘अमन डॉन गैंग’ के नाम से इस घटना का वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें आरोपी खुद को माफिया और डॉन बताते नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी इस गिरोह पर इसी तरह की हरकतें करने और वीडियो वायरल करने के आरोप लग चुके हैं।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, “आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस तरह की गुंडागर्दी और सोशल मीडिया पर अपराध के महिमामंडन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *