डोंगरगढ़ रोपवे हादसे के 22 दिन बाद संचालन शुरू, वजह अब भी साफ नहीं…

डोंगरगढ़। 20 मई 2025


मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 24 अप्रैल को हुए हादसे के 22 दिन बाद फिर शुरू कर दिया गया है। तकनीकी सुधार और सुरक्षा जांच के बाद संचालन बहाल हुआ, लेकिन हादसे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।हादसे में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत कई लोग घायल हुए थे। वर्मा का इलाज अभी रायपुर में जारी है। ट्रॉली स्टेशन पहुंचते ही अचानक पलट गई थी, जिससे हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले पर EOW की बड़ी कार्रवाई, 20 से 25 ठिकानों पर दबिश…

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रोपवे बंद कर जांच करवाई। एनआईटी रायपुर और दामोदर रोपवे कंपनी ने निरीक्षण कर खामियां दूर कीं। ट्रस्ट और प्रशासन ने रोपवे को अब सुरक्षित बताया है।हालांकि 22 दिन बीतने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रॉली पलटी क्यों। जांच रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई, जिससे श्रद्धालुओं में चिंता बरकरार है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *