रायपुर 20 मई 2025
रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा जल्द साकार हो सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए जरूरी कस्टम और इमिग्रेशन सुविधाएं जल्द शुरू करने का आग्रह किया।मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को और बेहतर, सुगम व सुविधाजनक बनाने को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में सहयोग का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिला ग्रंथालय में अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण, विद्यार्थियों को दी सफलता के मंत्र…
सांसद अग्रवाल ने कहा कि रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत राज्य के व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं