मगरलोड (धमतरी) : 20 मई 2025
ग्राम मोंहदी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना मगरलोड को लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में सोमवार को ग्राम मोंहदी के घासीदास चौक में रहने वाले राजेश भोयर द्वारा अपने घर के बाड़ी में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।
यह भी पढ़े : अब सड़क दुर्घटना में घायल को 7 दिन तक मिलेगा कैशलेस इलाज, आदेश जारी…
पुलिस ने आरोपी राजेश भोयर पिता सोनी भोयर (उम्र 20 वर्ष), निवासी मोंहदी थाना मगरलोड, जिला धमतरी के कब्जे से सफेद रंग के दो प्लास्टिक जरीकेन में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4,000 रुपये आंकी गई है।पुलिस ने आरोपी को मौके से विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 73/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में प्रआर. शांता ध्रुव, आरक्षक कीर्तन सोनकर, गोविंदा घृतलहरे और महिला आरक्षक त्रिवेणी ध्रुव की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं