रायपुर 20 मई 2025
नगर पंचायत समोदा में मंगलवार देर शाम रेत से भरे हाइवा की चपेट में आकर परसदा निवासी युवक की मौत हो गई। युवक समोदा से गांव लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी।हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद महानदी से हो रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

ग्रामीणों के मुताबिक, शाम 6 बजे के बाद भारी वाहनों से रेत का अवैध परिवहन बढ़ जाता है, जिससे हादसे आम हो गए हैं। सुशासन तिहार मना रही सरकार की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए।सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |