राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश, आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हो प्रदेशवासी…

रायपुर : 20 मई 2025

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (21 मई) के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा, शांति, सद्भाव और अखंडता बनाए रखने के लिए हर नागरिक को संकल्पबद्ध होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों की जड़ें समाप्त करना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। यही हमारे वीर शहीदों और निर्दोष नागरिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात…

मुख्यमंत्री साय ने हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण हमला देश को झकझोरने वाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सख्त कार्रवाई की, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति और अडिग संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और यह स्पष्ट संदेश दिया है कि देश की संप्रभुता पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आतंकवाद, उग्रवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों, ताकि एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *