पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार 282 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त…

रायपुर : 20 मई 2025

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में 19 मई 2025 को एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र के सिंधी श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स के साथ मौजूद हैं और उन्हें बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह एवं सीएसपी सिविल लाइंस अजय कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम गठित की गई।

यह भी पढ़े : नगर निगम रायपुर की अपील,बालकनी में गमले या भारी वस्तुएं न रखें; हादसों से बचाव हेतु सतर्कता जरूरी…

टीम ने मौके पर पहुँचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बरुण सेन्द्रे एवं प्रवीण केशरवानी बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 282 नग स्पासमो, अल्प्राजोलम एवं नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग ₹10,000/- बताई जा रही है। आरोपियों से जब इन प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वे ऐसा कोई दस्तावेज नहीं दे सके। इसके बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 302/25, धारा 21(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता का प्रतीक है। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी को नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री या भंडारण की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे के जहर से बचाया जा सके।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *