सर्व सेन नाई समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं समाज भवन लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न,विधायक भावना बोहरा रहीं मुख्य अतिथि…

कवर्धा : 20 मई 2025

जिले में सर्व सेन नाई समाज का बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय सम्मेलन एवं नव निर्मित समाज भवन का लोकार्पण समारोह आज बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि सेन महाराज जी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें विधायक बोहरा ने विधिवत भाग लिया और समाज के लोकमंगल की कामना की। इसके पश्चात समाज के शिक्षा, खेलकूद, कला व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और प्रतिभाशाली समाजजनों को सम्मानित किया गया। विधायक बोहरा ने सभी सम्मानितजनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार 282 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त…

अपने उद्बोधन में विधायक बोहरा ने कहा, “संगठित समाज ही सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की नींव होता है। सर्व सेन नाई समाज जिस तरह से एकजुट होकर शिक्षा, जागरूकता और सेवा कार्यों में योगदान दे रहा है, वह अनुकरणीय है।” उन्होंने समाज भवन निर्माण के लिए समाजजनों को बधाई दी और इसे एकता और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

समारोह में समाज के विभिन्न पदाधिकारी, प्रतिनिधि, युवा और वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समाज भवन के लोकार्पण को लेकर उपस्थितजनों में विशेष उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिला। समारोह का सफल संचालन समाज के वरिष्ठजनों और आयोजन समिति द्वारा किया गया। समापन पर सभी अतिथियों और समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *