नई दिल्ली: 20 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के नए संघीय चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने चांसलर मर्ज़ से बातचीत की और उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही वैश्विक और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 6 मई को भी एक पोस्ट के माध्यम से मर्ज़ को बधाई दी थी और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि वह भारत-जर्मनी संबंधों को और गहराई देने के लिए तत्पर हैं।

यह भी पढ़ें :शालिनी राजपूत बनीं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नई अध्यक्ष…
चांसलर मर्ज़ ने 6 मई को आधिकारिक रूप से पदभार संभाला। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को आभार और सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं और कार्य को साहस व आत्मविश्वास से निभाएंगे।फ्रेडरिक मर्ज़, जो क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के वरिष्ठ नेता हैं, लंबे समय से जर्मन राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने संसद में बहुमत हासिल कर दूसरी बार चांसलर पद पाया, जिससे पहले की अस्थिरता की स्थिति समाप्त हुई।
भारत और जर्मनी के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, हरित ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा और वैश्विक शासन जैसे क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ा है। दोनों देश बहुपक्षवाद, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और आतंकवाद से निपटने जैसे मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण रखते हैं।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं