नई दिल्ली :21 मई 2025
देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी से प्रगति हो रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जानकारी दी कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के तहत 300 किलोमीटर वायडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया।परियोजना का क्रियान्वयन नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा किया जा रहा है।मुंबई स्टेशन की 76% खुदाई पूरी कॉरिडोर पर एकमात्र भूमिगत स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बन रहा है। यहां अब तक 76 प्रतिशत खुदाई पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना…
कुल 18.7 लाख घनमीटर खुदाई में से 14.2 लाख घनमीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है।स्टेशन का निर्माण 26 मीटर गहराई में किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स और सर्विस फ्लोर शामिल होंगे। यह स्थल आधुनिक तकनीकों जैसे तापमान नियंत्रित कंक्रीट, चिलर प्लांट और कंक्रीट लैब से लैस है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |