नई दिल्ली, 21 मई 2025
राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में भीषण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी ने गर्मी के असर को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 25 मई तक दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आंधी या बारिश की कोई संभावना नहीं है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने से बादल तो बन रहे हैं, लेकिन इनसे बरसात नहीं हो रही। यही कारण है कि तापमान के साथ-साथ उमस भी लगातार बढ़ रही है, जिससे लोग बेहाल हैं। यह स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें :पेलमनाला जलाशय योजना के लिए 8.16 करोड़ रुपये स्वीकृत, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ…
कानपुर जैसे शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है। हालांकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से अधिक है। तापमान और नमी के आधार पर तैयार किया गया हीट इंडेक्स दर्शाता है कि गर्मी का असर और तेज महसूस हो रहा है।
स्वास्थ्य पर असर और बचाव के उपाय:
डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि उमस भरी गर्मी शरीर पर ज्यादा प्रभाव डालती है। इससे थकान, चक्कर, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की सलाह:
- दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें
- खूब पानी पिएं और तरल पदार्थ लें
- हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें
- बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- बाहर जाते समय सिर को ढककर निकलें
फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी कुछ दिन और इस उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मानसून पूर्व गतिविधियों के जून के पहले सप्ताह में सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |