रायपुर, 21 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अचानक जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा पहुंचकर समाधान शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने दोकड़ा में कॉलेज और मिनी स्टेडियम की स्थापना, प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र और वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन, डोरियामुड़ा जलाशय के सौंदर्यीकरण, मंगल भवन और शिव मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणाएं कीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के जरिए गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे।

शिविरमें मुख्यमंत्री ने आवासों की चाबी, स्वीकृति पत्र, मुद्रा लोन, पेंशन, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली जाल, आइस बॉक्स, मनरेगा जॉब कार्ड और खेल सामग्री वितरित की। हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल में मेरिट में आए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, विधायक श्रीमती गोमती साय और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |