समाधान शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोई, मंत्री नेताम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश…

बैकुंठपुर: 21 मई 2025

बैकुंठपुर के कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर के दौरान उस समय माहौल भावुक और गंभीर हो गया, जब एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंच पर ही रो पड़ी। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम इस शिविर में शामिल हुए थे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया। कार्यकर्ता ने कहा कि उसने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला की आंखों में आंसू और उसके आरोपों ने मंच पर मौजूद सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चौंका दिया। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक रेणुका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले भी मंच पर मौजूद थीं।

यह भी पढ़े :नक्सल ऑपरेशन पर सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान,अब अपील की नहीं कार्रवाई की ज़रूरत…

शिकायत सुनते ही मंत्री नेताम ने मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर ही महिला एवं बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई। साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए कि मामले की तत्काल जांच कर संबंधित सुपरवाइजर को निलंबित किया जाए और उसका सेक्टर भी बदला जाए। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस घटनाक्रम के बाद समाधान शिविर में मौजूद लोगों ने मंत्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। वहीं, पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंत्री नेताम का आभार जताया और उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *