बिलासपुर : 21 मई 2025
कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गनियारी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टमाटर से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए, जिसे देखने और उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद कुछ लोग चालक की सहायता के लिए आगे आए, वहीं कई लोग सड़क पर बिखरे टमाटर उठाने में व्यस्त नजर आए।
सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क को शीघ्र ही खाली करवा लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी समिति की बैठक संपन्न…
इस तरह की घटनाएं बार-बार यह इशारा करती हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं