कोरबा : 21 मई 2025
स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा में आज स्वशासी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाना है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं हर जरूरतमंद तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को सुलभ, आधुनिक और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, महाविद्यालय के समग्र विकास, संसाधनों की समुचित उपलब्धता और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाने पर बल दिया गया। बैठक को मेडिकल कॉलेज एवं जिले के संपूर्ण स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे, फैकल्टी की उपलब्धता, शोध एवं प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर भी व्यापक विमर्श हुआ।
यह भी पढ़े : https://कोरबा में स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, विद्यार्थियों से की सीधी बातचीत…
उल्लेखनीय है कि कोरबा जैसे औद्योगिक जिले में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस बैठक के माध्यम से शासन की जनहितकारी नीतियों को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सशक्त पहल की गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं