सूरजपुर : 22 मई 2025
जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई ग्राम राजापुर और हर्राटिकरा में की गई, जहां 5 और 2 वाहन क्रमशः अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए।
जब्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस थाना जयनगर में सुरक्षित रूप से रखा गया है। प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में खनिज राजस्व की हानि को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की गई है। जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की निगरानी में अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही;देवभोग, छुरा और फिंगेश्वर के सीईओ को कारण बताने नोटिस…
कलेक्टर जयवर्धन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध रेत खनन की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें, जिससे दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कदम उठाए जा सकें। प्रशासन की इस सक्रियता से जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है|
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं